कैजरीवाल पर 2 करोड की रिश्वतखोरी का आरोप



आम आदमी पार्टी के पुर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने अरविंद कैजरीवाल पर 2 करोड रिश्वत लेने का आरोप लगाया है
कपिल मिश्रा ने बताया कि मंत्री सत्येंद्र जैन को मुख्यमंत्री अरविंद कैजरीवाल को उनके घर पर 2 करोड रुपये देते हुये देखा,जब कपिल मिश्रा ने उन पैसे के बारे मैं पुछा तो कैजरीवाल ने कोई जबाब नही दिया।
इससे पहले भी कपिल मिश्रा ने बताया कि व्यक्तिगत बातो मैं सत्येंद्र जैन ने मुझे बताया था कि अरविंद कैजरीवाल के किसी रिश्तेदार कि 50 करोड रुपये कि एक जमीन डील करायी थी जब कपिल मिश्रा ने 50 करोड की डील के बारे मैं पूछा तो कैजरीवाल ने कहा कि सब कुछ झूठ है क्या तुम्हे मुझ पर विश्वास नही है।
              क्रपया मुझे फोलो करे,ताजा खबरो के लिये,

Comments