पर्दे पर मां के किरदार के लिए मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस रीमा लागू दुनिया को अलविदा कह गईं। रीमा लागू का निधन 59 साल की उम्र में 18 मई तड़के 3 बजकर 15 मिनट पर कार्डियक अरेस्ट (cardiac arrest) की वजह से हुआ। तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
आज दोपहर 2 बजे ओशिवरा में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। एक नजर रीमा के निभाए उन किरदारों पर, जिससे वो सभी के दिलों में बस गईं।
मैंने प्यार किया- 1989 में आई मैंने प्यार किया में रीमा लागू ने सलमान खान की मां को रोल निभाया था।
हम आपके हैं कौन- 1994 में आई 'हम आपके हैं कौन' में रीमा ने माधुरी दीक्षित की मां का किरदार निभाया था।
कुछ कुछ होता है- 1998 में आई 'कुछ कुछ होता है' में रीमा लागू ने काजोल की मां का किरदार निभाया था।
वास्तव- 1999 में आई 'वास्तव' में रीमा लागू ने संजय दत्त की मां का किरदार निभाया था। इस फिल्म में रीमा के किरदार की काफी सराहना हुई थी।
हम साथ साथ हैं- 1999 में ही आई 'हम साथ साथ हैं' में रीमा लागू ने सलमान की मां का किरदार निभाया था।
रीमा, इन फिल्मों के अलावा फिल्म 'आशिकी', 'साजन' और टीवी पर सीरियल 'तू तू मैं मैं' में सास के किरदार के लिए भी जानी जाती हैं। सास-बहू की लड़ाई को भी लोगों ने खूब पसंद किया था।
Comments
Post a Comment