wifi ओर bluetoth को बंद रखे-
जब आप wifi या bluetoth का प्रयोग नही कर रहे है तो इनको बंद ही रखे क्योकि ये चालू होने पर नैटवर्क या डिवाइस सर्च करता रहता है ओर आपकी बैट्री खर्च होती रहती है
खास कर रात मैं तो screen brightness को कम
ही कर के प्रयोग करे जिससे आपकी आंखो को भी लाभ होगा ओर बैट्री को भी
चलती फिरती थीम का प्रयोग न करे-
जो लोग चलती फिरती थीम का प्रयोग करते है उनके मोबाइल की बैट्री अधिक खर्च होती है क्योकि जब वह अपने मोबाइल को प्रयोग करते है तो background थीम काम करती रहती है ओर बैट्री को खर्च करती है
earphone का प्रयोग करे-
जब आप गाना सुनना चाहते है तो आप earphone का प्रयोग कर के काफी
बैट्री बचा सकते है
dark wallpapar का प्रयोग करे-
अगर आप अपने मोबाइल की बैट्री को बचाना चाहते है तो आपको dark wallpapar का
100% बैट्री होने पर चार्जर को हटा देना चाहिये-
जब आपका मोबाइल 100% चार्ज हो जाता है तो मोबाइल को चार्जर से हटा देना चाहिये ओर फिर दुबारा चार्जर को जब लगाये 20% बैट्री हो जाये
10% बैट्री होने पर मोबाइल का प्रयोग न करे-
जब मोबाइल की बैट्री 10% से कम हो जाती है तो उसे चार्ज करने की कोशिस करे या उसे बंद कर दे
नही तो आपकी बैट्री खराब हो सकती है
क्रपया मुझे फोलो करे,फ्री मै
Comments
Post a Comment