OMG!तारीख बिल्कुल तय है सितंबर 2017में एलियन होंगे पृथ्वी पर

आदि काल से ही पृथ्वी पर रहने वालों की दिलचस्पी  हमेशा से यह जानने में रही है क्या इस ग्रह के अलावा भी कोई और ऐसा ग्रह है जहां हम जैसे ही जीव रहते है जिनको अक्सर एलियन के नाम से भी जाना जाता है विज्ञान को अ‍भी तक एलियन होने के ठोस सबूत नहीं मिले हैं लेकिन दुनिया भर में कई वैज्ञानिक व धर्म है जो एलियन होने पर पूर्ण रुप से यकीन करते हैं उनका मानना है हो ना हो दूसरे ग्रह पर कहीं न कहीं जीवन अवश्य है वह बात अलग है कि हम उनसे अभी तक संपर्क नहीं कर पाए हैं लेकिन जल्द ही उनसे संपर्क करने का जरिया खोज लिया जाएगा  आज हम आपको ऐसी बिचित्र खबर से रूबरू कराने जा रहे हैं जिस पर आप शायद विश्वास ही न करें इस खबर के अनुसार वर्ष 2017 के सितंबर माह तक शायद एलियन हमारी पृथ्वी पर कदम रख चुके होंगे आप को यह सुनकर शायद अजीब लग रहा होगा लेकिन यह सच भी हो सकता है क्योंकि वर्ष 2017 में एलियंस की इंसानों की मुलाकात की बात किसी गैर मामूली व्यक्ति या विज्ञान ने नहीं बल्कि प्रसिद्ध भविष्यवाणी प्रवक्ता नास्त्रेदमस ने कहा है यह वह भविष्यवक्ता है जिन्होंने अमेरिका में बराक ओबामा को राष्ट्रपति बनने से लेकर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए नौ दो ग्यारह हमले की एकदम सटीक भविष्यवाणी की थी जिन को पूरी दुनिया अपनी आंखो से देख चुकी है उन्होंने ही यह भविष्यवाणी की थी के वर्ष 2017 में हम इंसानों का सामना स्वर्ग के देवताओं से होगी आसमान में एक बहुत बड़ा दरवाजा खुलेगा जिससे सफेद घोड़े पर बैठे भगवान हमारी पृथ्वी पर आएंगे  वैज्ञानिकों के अनुसार वह भगवान एलियंस और सफेद घोड़े यूएफओ हो सकते हैं जहां उन्होंने जिक्र किया है कि आसमान में एक बहुत बड़ा दरवाजा खुलेगा तो हो सकता है किसी प्रकार का वर्म हॉल या पोर्टल हो सकता है
Image: nasa
लेकिन यह तो एक भविष्यवाणी है सच हो या नहीं लेकिन नासा ने पूरी मानव जाति को इस बात की चेतावनी देते हुए कहा कि उन्होंने अंतरिक्ष में एक विशाल वस्तु को तेजी से पृथ्वी की ओर बढ़ते पाया है उसकी गति को देखते हुए यह निर्धारित किया है कि यह वस्तु चाहे कुछ भी हो वर्ष 2017 के सितंबर माह तक प्रथ्वी  पर कदम रख चुकी होगी लेकिन इस बात का पता नहीं चल पाया कि वह वस्तु क्या है माना जा रहा है कि वह वस्तु विशाल यूएफओ का एक झुंड है ओर वह दिन दूर नहीं जब हम अपनी आंखों से एलियंस को देख पाएंगे

Comments