मोदी सरकार ने तीन साल मे किये ये काम..

  3 साल पहले सवा सौ करोड़ लोगों ने एक व्यक्ति पर भरोसा रखा और उस एक ने सवा सौ करोड़ लोगों के आशीर्वाद से नए भारत की नीव रखी एक ऐसा भारत जहां आखिरी छोर का गरीब हो विकास के सबसे करीब जहां हर गरीब महिला गैस पर खाना पकाती हो जहां गरीब का भी बैंक खाता हो और वह भी मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ हो जहां गरीब व्यापारियों को साहूकारों से ब्याज पर पैसे ना लेने पड़े जहां लगातार काम और भलाई हो सरकार का विकास मंत्र हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसी भी विजन और उसे पूरा करने की क्षमता पर देश में छोेटे बड़े सभी का साथ है विश्वास है तभी तो हो रहा विकास है
#1 बड़े फैसले कड़े फैसले काला धन रखने वालों पर बेनामी संपत्ति पर नोटबंदी जैसे बड़े फैसले और बेनामी संपत्ति एक्ट जैसे बड़े फैसले
#2 वन रैंक वन पेंशन 40 साल से अटके पड़े वन रैंक वन पेंशन के फैसले को सुलझाया
#3 भूमि सीमा समझौता सालों से अटके पड़े बांग्लादेश से भूमि सीमा समझौता को सुलझाया
#4 जीएसटी टैक्स जीएसटी टैक्स से हमारे व्यापारियों और ग्राहकों दोनों खुश हैं
#5 जन धन योजना भारत के हर गरीब नागरिक का बैंक खाता खुलवाया
#6 प्रधानमंत्री आवास योजना इस योजना में हर गरीब नागरिक के पास खुद का घर होगा
#7 प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना जेनेरिक दवाइयां प्रेशर नहीं बढ़ाएगी प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना जो शुरू हो गई है
#8 प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना वाला रुपए प्रति वर्ष के प्रीमियम पर दो लाख का जीवन बीमा उपलब्ध कराया
ओर भी कई सारी योजनाये है..
जरा सोचिए कोई कतार नहीं कोई बिचोलिया नहीं और गरीब को 92 योजनाओं का लाभ सीधे उनके हाथों में पहुंचा और सरकार को भी 49507 करोड़ रुपए की बचत हुई अब पूरा विश्वास है भारत होगा भ्रष्टाचार से पूर्ण तरह मुक्त। कृपया मुझे फॉलो करें

Comments